Public Works Minister did Bhoomipujan for upgrading and reconstruction work of Nipaniya-Latuva-Balodabazar road
Public Works Minister did Bhoomipujan for upgrading and reconstruction work of Nipaniya-Latuva-Balodabazar road
लगभग 30 किलोमीटर लम्बी सड़क उन्नयन के लिए 73 करोड़ रूपये स्वीकृत
क्षेत्र का विकास सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी: श्रीमती छाया वर्मा
लटुवा पंचायत के सभी शासकीय भवनों को मुख्य मार्ग से पक्की सड़क से जोड़ने की घोषणा

रायपुर – लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एशियन विकास बैंक (एडीबी) परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत निपनिया-लटुवा-बलौदाबाजार मार्ग के उन्नयन एवं पुनर्निमाण कार्य का भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू, विधायक बलौदाबाजार श्री प्रमोद कुमार शर्मा सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह कार्यक्रम बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम लटुवा में आयोजित हुआ।  

लोक निर्माण मंत्री श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क नेटवर्क का विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुगम सड़क नई योजना शुरू की गई है। इसके तहत प्रदेश के सभी शासकीय भवनों को मुख्य मार्ग से पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा। योजना के तहत विधानसभावार राशि स्वीकृत की जा रही है। उन्होंने लटुवा पंचायत के सभी शासकीय भवनों को मुख्य मार्ग से जोड़ने की घोषणा की। श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में सुगम यातायात के लिए अब सभी सड़कें डबल लेन की बनेगी। सभी पुराने सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों से पहुंच मार्ग का प्रस्ताव मांगा गया है। उनकी मांगों के आधार पर पहुंच मार्ग के लिए राशि का प्रावधान आगामी बजट में शामिल किया जाएगा। मंत्री श्री साहू ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता और समय सीमा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। गुणवत्ताहीन कार्याें को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के कार्याें की समीक्षा समय-समय पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी करते हैं।

मंत्री श्री साहू ने निपनिया-लटुवा-बलौदाबाजार मार्ग के बारे में बताया कि लगभग 30 किलोमीटर लम्बी इस बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण 73 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा। संबंधित ठेकेदार को मई 2022 तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें 28 किलोमीटर तक 7 मीटर चौड़ी डामरीकृत सड़क, साढ़े 5 किलोमीटर तक 10 मीटर चौड़ी डामरीकृत सड़क और 1.62 किलोमीटर लम्बी कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क में एक नग बृहद पुल, 7 नग मध्यम पुल एवं 50 नग पुलिया का निर्माण शामिल होगा। सड़क के गुजरने वाले मुख्य ग्रामों में 9 नग बस शेल्टर का निर्माण एवं 27 नग सोलर लाईट का निर्माण किया जायेगा। चयनित नौ स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी प्रावधान किया गया है।

भूमिपूजन समारोह में राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यातायात के लिए पक्की सड़क का होना जरूरी है इससे विकास और खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर बड़े वाहनों का अधिक आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सड़क का निर्माण पूरी  गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को विधायक श्री प्रमोद कुमार शर्मा एवं कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा ने भी संबोधित किया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी एवं प्रमुख अभियंता श्री वी.के भतपहरी, एडीबी के परियोजना निदेशक श्री कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल, श्री हितेन्द्र ठाकुर, जनपद पंचायत बलौदाबाजार अध्यक्ष श्रीमती सुमन वर्मा एवं लटुवा की सरपंच श्रीमती माहेश्वरी दीपक साहू उपस्थित थीं।