जगदलपुर – होम आईसोलेशन के मरीजों के स्वास्थ्य जांच के लिए 11 चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशो के तहत् बस्तर कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा इन चिकित्सकों स्वास्थ्य जांच व केयर टेकर के रूप में अधिकृत किया गया है। इनमें मेडीसिन विशेषज्ञ डाॅ. सोमेश पाण्डे, डाॅ. आर बीपी गुप्ता, डाॅ. जाॅन मसीह, डाॅ. नवीन दुल्हानी, डाॅ. खिलश्वर सिंह, डाॅ. श्रीमती एस. नागवंशी, डाॅ. एस.एस. राव, सर्जिकल विशेषज्ञ डाॅ. प्रदीप पांडे, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. मनीष काले, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. शांति पाण्डे, नेत्र रोग डाॅ. टीकम आडवानी शामिल हैं । आईएमए जगदलपुर के प्रतिनिधियों से चर्चा के अनुसार टेली परामर्श व वीडियो काॅल के लिए प्रतिदिन 250 रूपए की दर से 10 दिन के लिए 2500 शुल्क निर्धारित किया गया है। इस राशि का भुगतान स्वयं मरीज द्वारा किया जाएगा।