People of Lamru sanctuary area will not be displaced - CM Mr. Baghel
People of Lamru sanctuary area will not be displaced - CM Mr. Baghel
क्षेत्र के आदिवासियों को वन अधिकार पत्र तथा लघु वनोपज संग्रहण में नहीं होगी कोई असुविधा
हितग्राहियों को लगभग साढ़े सात करोड़ रूपए की सामग्री एवं अनुदान राशि का चेक वितरिता

रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कोरबा के घण्टाघर मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लेमरू अभ्यारण्य क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यारण्य क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासियों को पहले की तरह सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी। क्षेत्र के लोगों को मिलने वाले वन अधिकार पत्र भी पहले की तरह मिलते रहेंगे और उन्हें लघुवनोपज संग्रहण में भी कोई परेशानी नहीं होगी। किसी भी आदिवासियों को अभ्यारण्य क्षेत्र से बाहर नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री बघेल आज कोरबा में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल के द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री तथा अनुदान राशि का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री द्वारा इससे पूर्व कोरबा जिले में 836 करोड़ रूपए से अधिक की लागत वाले 883 विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया गया।

कोरबा में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना महंत, जिले के प्रभारी मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक पाली-तानाखार श्री मोहित राम केरकेट्टा, विधायक कटघोरा श्री पुरूषोत्तम कंवर, विधायक कसडोल सुश्री शकुंतला साहू, विधायक रामपुर श्री ननकी राम कंवर, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद सहित आईजी बिलासपुर संभाग आयुक्त श्री रतन लाल डांगी, कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा, नगर निगम आयुक्त श्री एस. जयवर्धन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे।