सूरजपुर – संयुक्त कलेक्टर श्री षिव बनर्जी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा विकासखण्ड प्रतापपुर के नगर पंचायत जरही के पुराना शक्तिनगर वार्ड क्रमांक 07 में चार व्यक्ति 4 अगस्त 2020 को कोविड-19 का धनात्मक पाये जाने के कारण नगर पंचायत जरही के पुराना शक्तिनगर वार्ड क्रमांक 07 को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया था।
कन्टेनमेंट जोन में शामिल क्षेत्रों में प्रभावित व्यक्ति के मकान से पूर्व दिषा में रविषंकर पाण्डेय के मकान तक, पष्चिम दिषा में शेषमनी के मकान तक, उत्तर दिषा में वार्ड क्रमांक 06 कॉलोनी तक, दक्षिण दिषा में कॉलोनी रोड तक के क्षेत्र तथा वार्ड क्रमांक 07 में ही पूर्व दिषा में सुधीर विष्वकर्मा के मकान तक, पष्चिम दिषा में इन्द्रकुमार मिश्रा के मकान तक, उत्तर दिषा में वार्ड क्रमांक 6 के कॉलोनी तक, दक्षिण दिषा में हनुमान मंदिर तक के क्षेत्र शामिल थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिवेदन अनुसार दोनों कंटेटमेंट जोन मे कोवडि-19 का और कोई केस नही आया है एवं दोनों कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के बाद 14 दिवस की अवधि पूर्ण हो चुकी है। अधिकारी के प्रतिवेदन पर विचार करते हुए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी के द्वारा आदेष जारी करते हुए विकासखण्ड प्रतापपुर के नगर पंचायत जरही पुराना शक्तिनगर वार्ड क्रमांक 07 को कन्टेन्मेंट जोंन से मुक्त कर दिया गया है।