दुर्ग – जिले के पांच कन्टेंनमेंट जोन (जामुल ,घासीदास पारा ,ई.डब्लू.एस हाउसिंग बोर्ड भिलाई, आनंद विहार, बोरसी वार्ड क्रमांक-10 एवं 11, नगर परिषद, कुम्हारी )में पिछले 14 दिवस में एक भी पॉजिटिव केस नहीं आने के कारण कोरोना संक्रमण से मुक्त मानते हुए जिला प्रशासन ने पूर्व में जारी अधिसूचना को आज समापत कर दिया गया है। कन्टेंनमेंट जोन में जिन व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन किया गया है ,उनकी कोरेन्टाईन अवधि तक यथास्थित बनी रहेंगी।

उक्त क्षेत्र में समस्त दुकान एवं वाणिज्यिक संस्थान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे। दिनांक 01 मई को एक साथ कुल 8 पॉजिटिव केस आने पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कुम्हारी, स्टील कॉलोनी भिलाई को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त अवधि में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त दल द्वारा घर-घर भ्रमण कर लोगों को कोरोना संभावित केस का सर्वे 2 दिवस में किया गया। कुल 4971 घरों में 23898 लोगों का सर्वे किया गया जिसमें मात्र 23 व्यक्तियों को सामान्य सर्दी, खासी अथवा बुखार के लक्षण पाए जाने सैंपल लिया गया था। पॉजिटिव समस्त 8 मरीजों को एम्स रायपुर से उपचार पश्चात् 7 लोगों को जिला में वापस भेजा गया है। जो वर्तमान में कोरेन्टाईन सेंट्रर में हैं।फरीद नगर क्षेत्र में भी अधिसूचित कटेन्मेन्ट जोन में अब तक कुल 25 लोगो का आरडी किट से जांच किया गया । जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए । कन्टेनमेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को कोरोना लक्षण होने पर कोरोना कण्ट्रोल रूम 0788-220180 पर संपर्क करेंगे।

sources