No test is needed on completion of isolation - Dr. Sinha
No test is needed on completion of isolation - Dr. Sinha

रायपुर – रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं आई एम ए छत्तीसगढ़ के निर्वाचित अध्यक्ष डाॅ महेश सिन्हा ने आज यहां बताया कि  कोविड -19 की पहचान के लिए रैपिड एंटिजेन टेस्ट, आर टी पी सी आर या ट्रूनाट टेस्ट ही पर्याप्त होते है। चिकित्सक की सलाह से ही अन्य कोई टेस्ट कराने चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों को आइसोलेशन के दौरान या अवधि पूरी होने पर  किसी भी प्रकार के टेस्ट की आवश्यकता नही होती है। इसके लिए आई सी एम आर ने भी स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि चिकित्सक की सलाह के बिना न ही कोई दवाईयां लेनी चाहिए और न ही कोई टेस्ट कराने चाहिए ।