Narva Vikas Yojana - Construction of Stop Dame at Sarra Nala Completed
Narva Vikas Yojana - Construction of Stop Dame at Sarra Nala Completed

रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन की नरवा विकास योजना के तहत बलौदाबाजार वनमंडल के सोनाखान परिक्षेत्र में वन विभाग द्वारा सरार नाला पर स्टॉप डेम का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसका निर्माण कैम्पा के अंतर्गत 14 लाख 89 हजार रूपए की लागत से किया गया है। ग्राम पचपेड़ी से एक किलोमीटर की दूरी पर निर्मित स्टॉप डेम से वन्यप्राणियों के पेयजल सहित आसपास के ग्रामीणों के निस्तार की अच्छी सुविधा उपलब्ध हो रही है। स्टॉप डेम के निर्माण के बाद वहां स्थल पर 200 मीटर पानी का भराव संभव हो पाया है। इससे आसपास के क्षेत्र में वनों के पुनरूत्पादन में भी वृद्धि हुई है।