शहीद पंकज विक्रम न केवल रायपुर के, बल्कि पूरे भारत के गौरव हैं- महापौर
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग ने आज राजधानी शहर के विवेकानंद नगर पेंशन बाडा में रायपुर निवासी शहीद पंकज विक्रम की मूर्ति के समक्ष उनके शहादत दिवस पर उन्हें ससम्मान नमन करने आयोजन रखा। नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के संक्षिप्त व गरिमापूर्ण आयोजन में पहुंचकर नगर निगम महापौर श्री एजाज ढेबर, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी एवं नगर के अनेक गणमान्यजनों ने शहीद पंकज विक्रम को शहादत दिवस पर सादर नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।
महापौर श्री ढेबर ने कहा कि रायपुर निवासी शहीद पंकज विक्रम न सिर्फ रायपुर शहर के, बल्कि पूरे भारत वर्ष के गौरव है। वे भारत माता के सच्चे वीर सपूत है। उन्होने देश के लिए देश की शांति सेना की ओर से श्रीलंका में लडाई व शांति स्थापना के मिशन के दौरान अपनी कुर्बानी देकर सभी रायपुरवासियों को महान गौरव दिलाया। श्री ढेबर ने सभी नागरिको से रायपुर निवासी शहीद पंकज विक्रम के शहादत दिवस पर देश के लिए उनके सर्वस्व न्यौछावर करने से उन्हें अपने जीवन में आदर्श मानकर देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा एवं सकारात्मक उर्जाशक्ति प्राप्त करने का आव्हान नगर निगम रायपुर की ओर से किया।