स्वास्थ्य विभाग से अनुमति लेकर निजी चिकित्सक भी दे सकते हैं कोविड-19 में स्वास्थ्य सेवाएं
जगदलपुर – होम आईसोलेशन के मरीजों के स्वास्थ्य जांच के लिए 11 चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशो के तहत् बस्तर कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा इन चिकित्सकों स्वास्थ्य जांच व केयर टेकर के रूप में अधिकृत किया गया है। इनमें मेडीसिन विशेषज्ञ डाॅ. सोमेष पाण्डे 9425258344, डाॅ. आरबीपी गुप्ता 9425259244, डाॅ. जाॅन मसीह 9981130882, डाॅ. नवीन दुल्हानी 9425261025, डाॅ. खिलष्वर सिंह 9424252482, डाॅ. श्रीमती एस. नागवंशी 9425592453, डाॅ. एस.एस. राव 9866782741, सर्जिकल विशेषज्ञ डाॅ. प्रदीप पांडे 9425261452, षिषु रोग विशेषज्ञ डाॅ. मनीष काले 9993333440, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. शांति पाण्डे 9425261219, नेत्र रोग डाॅ. टीकम आडवानी 9424260041 शामिल हैं। आईएमए जगदलपुर के प्रतिनिधियों से चर्चा के अनुसार टेली परामर्ष व वीडियो काॅल के लिए प्रतिदिन 250 रूपए की दर से 10 दिन के लिए 2500 शुल्क निर्धारित किया गया है। इस राशि का भुगतान स्वयं मरीज द्वारा किया जाएगा। निजी चिकित्सक (एमबीबीएस) या विशेषज्ञ चिकित्सक जो अपनी सेवाएं कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति का होम आईसोलेशन में टेली परामर्श-वीडियोकाॅल से ईलाज करना चाहते हैं। वे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर के आईडीएसपी शाखा कार्यालय डाॅ. व्ही. ठाकुर से अनुमति ले सकते हैं।