रायपुर – राज्य के ऐसे राशनकार्डधारी जो लॉकडाउन के कारण उचित मूल्य की दुकानों से अप्रैल एवं मई में चना, नमक और गुड़ नहीं लिए हैं उन्हें अप्रैल और मई माह का चना, नमक और गुड़ का वितरण जून माह में किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा आज यहां मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी कर आयुक्त सहसंचालक खाद्य नगरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय एवं प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम को अप्रैल व मई में अवितरित चना, नमक व गुड़ का वितरण उचित मूल्य के दुकानों से जून में कराने को कहा गया है।

sources

One reply on “छुटे हुए राशनकार्डधारियों को अप्रैल-मई का चना, नमक और गुड़ मिलेगा जून में”