![Mayor Mr. ajaz dhebar was given a grand welcome](https://joharcg.com/wp-content/uploads/2020/03/WhatsApp_Image_2020-03-13_at_6.09.25_PM.jpeg)
रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर का नगर निगम के महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 43 के क्षेत्र में पहुंचने पर वार्ड के रहवासी लोगो ने छात्र नेता श्री राहुल ठाकुर सहित वार्ड पार्षद व निगम एमआईसी सदस्य श्री जितेन्द्र अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्री कन्हैया अग्रवाल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनिता शर्मा, महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती आशा चौहान सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति में बडी पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।