0 अब तक राजातालाब से 10 डम्पर कचरा, 6 ट्रेक्टर जलकुंभी निकाली जा चुकी
रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 3 के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 के तहत आने वाले राजातालाब की सफाई के अभियान का प्रत्यक्ष अवलोकन वार्ड पार्षद कामरान अंसारी, जोन 3 कमिश्नर अरूण कुमार साहू की उपस्थिति में किया।


जोन 3 कमिश्नर श्री साहू ने महापौर श्री ढेबर को बताया कि जोन स्तर पर जोन 3 स्वास्थ्य विभाग के 20 सफाई मित्रों की विशेष गैंग राजातालाब की सफाई विशेष रूप से करके अब तक तालाब के भीतर से लगभग 10 डम्पर कचरा एवं ट्रैक्टर ट्राली जलकुंभी बाहर निकालकर उसका परिवहन करवा चुकी है। महापौर ने जोन 3 कमिश्नर को अगले 10 दिनों के भीतर राजातालाब में प्रतिदिन सघन अभियान चलाकर तालाब को पूरी तरह जलकुंभी एवं गंदगी से मुक्त करवाने के निर्देश दिये।
महापौर श्री ढेबर ने आज प्रतिदिन की भांति शहर के बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर में नगर निगम रायपुर द्वारा विगत 11 मई से निरंतर सघन रूप से जारी जलकुंभी एवं गाद निकालने के सफाई महाभियान की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन सामाजिक कार्यकर्ता नवीन दीपा चंद्राकर, मनीष वोरा सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति में किया।

sources