जोन 1 ने खमतराई मुक्तिधाम का मात्र 50 हजार रू. में रंगरोगन एवं सफाई करवाकर उसे सुन्दर तरीके से व्यवस्थित किया
रायपुर – नगर निगम रायपुर के जोन 1 लोककर्म विभाग के माध्यम से जोन 1 के वीर शिवाजी वार्ड के खमतराई क्षेत्र में स्थित निगम के पुराने मुक्तिधाम परिसर को जोन स्तर पर मात्र 50 हजार रू. राशि में मुक्तिधाम परिसर में सुन्दर तरीके से रंगरोगन एवं जोन स्तर पर उसकी परिसर में व्यवस्थित सफाई करवाकर जनहित में जनसुविधा हेतु जोन स्तर पर व्यवस्थित कर दिया गया है।
उक्त जानकारी मिलते ही महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री सौरभ कुमार ने उक्त कार्य हेतु जोन 1 के जोन कमिश्नर श्री दिनेश कोसरिया, जोन कार्यपालन अभियंता श्री सुभाष चंद्राकर सहित जोन 1 के सम्पूर्ण प्रशासनिक अमले के अधिकारियों व कर्मचारियों को जनहितकारी कार्य योजना के तहत खमतराई मुक्तिधाम परिसर को मात्र 50 हजार रू. राशि में रंगरोगन व सफाई करवाकर जनसुविधा हेतु व्यवस्थित किये जाने के जोन स्तरीय कार्य की सराहना की है। महापौर श्री ढेबर एवं आयुक्त श्री कुमार ने सभी जोन कमिश्नरों को इसी प्रकार जोन स्तर पर जनहित में जनसुविधा हेतु मुक्तिधामों सहित अन्य जनसुविधाओं को कम राशि व्यय कर जनहित में व्यवस्थित स्वरूप देने का कार्य यथा संभव प्राथमिकता बनाकर करवाने का जनहित में सुझाव दिया है।