रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या यूँ तो रोजाना बढ़ते जा रही है। लेकिन मंगलवार को एक ही दिन में 68  नए मरीजों की पहचान की गई। यह संख्या प्रदेश में आज तक किसी भी दिन पाए जाने वाले मरीजों में सर्वाधिक हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 281 हो गई है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 360 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।  जिसमे से 79 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। 

जानकारी के मुताबिक़ सात मरीजों को आज डिस्चार्ज भी किया गया है। इनमें  बालोद जिले के 5, बलौदाबाजार और कोरबा का 1-1 मरीज शामिल हैं। सूबे में मुंगेली जिला सर्वाधिक कोरोना संक्रमित जिला बन गया है। जहाँ 70 संकंरित हैं। 

sources

1,215 replies on “‘मंगल’ को ‘अमंगल’ : डरा रहे हैं बढ़ते आंकड़े, आज 68, कुल संक्रमित 360, एक्टिव 281”