कोरिया – जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए नगर पालिक निगम चिरमिरी के क्वारंटाइन सेंटर लाईवलीहुड कॉलेज नागपुर रोड पोड़ी, चिरमिरी के पास से 1 किमी की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है जिसमें पूर्व दिशा में आई.टी.आई कॉलेज, चिरमिरी, पश्चिम दिशा में जंगल क्षेत्र पहाड़, उत्तर दिशा में अभेद आश्रम, सरभोका (तहसील क्षेत्र मनेन्द्रगढ़) एवं दक्षिण दिशा में धरमनगरी पीपल पेड़ तिराहा वार्ड क्रमांक 01 व 05 की सीमा तक शामिल है।
नगर पालिक निगम चिरमिरी के क्वारंटाइन सेंटर लाईवलीहुड कॉलेज नागपुर रोड पोड़ी, चिरमिरी के पास से 01 किमी की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहने हेतु आदेशित किया गया है। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा को माध्यम से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उनके घर तक की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।