आज 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री एसएन राठौर बैकुंठपुर स्थित शासकीय बौद्धिक मंदता बालक विशेष आवासीय विद्यालय पहुंचे जहां समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने वृद्धजनों से मुलाकात की। उन्होंने यहां छड़ी, शॉल, श्रीफल एवं सैनिटाइजर की भेंट देकर बड़े-बुजुर्गों को सम्मानित किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री राठौर ने वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और यथासंभव निराकरण की बात कही। इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर ने आवासीय विद्यालय का अवलोकन भी किया एवं यहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उक्त कार्यक्रम सहित यहां वृद्धजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी आयोजित की गई है।
कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम के दौरान सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई। साथ ही उपस्थित सभी लोगों के द्वारा मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। इस अवसर पर उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग श्री श्याम सुंदर रैदास सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मी तथा वृद्धजन उपस्थित रहे।