रायपुर । छत्तीसगढ़ में रायपुर के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से गर्भ में शिशु की मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के निर्देश देते हुए पूरी घटना की डिटेल रिपोर्ट मंगाई है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। दो दिन पहले रायपुर के चंगोराभाटा इलाके में रहने वाली महिला लेबर पेन होने पर पहले कालीबाड़ी स्थित जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां उसे इलाज नहीं मिला, तो वो पंडरी जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन यहां भी उसे भर्ती नहीं किया गया और इसी दौरान गर्भवती महिला के पेट में ही शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने मामले की शिकायत की थी।