Immersion of idols of Durga Mata at Mahadevghat Visarjan Kund from 24 to 27 October
Immersion of idols of Durga Mata at Mahadevghat Visarjan Kund from 24 to 27 October

रायपुर – कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी के साथ नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार ने विगत वर्ष की तरह इस वर्ष 2020 को भी श्री दुर्गा माता की प्रतिमाओं के श्रद्धापूर्वक विसर्जन हेतु श्रद्धालु नागरिकों के लिए नगर निगम रायपुर की ओर से खारून नदी में महादेवघाट पाटन पुलिया के पास विसर्जन कुंड में दिनांक 24 अक्टूबर को को सुबह 6 बजे से 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक निगम जोन कमिश्नरों सहित जोन अमले की प्रशासनिक ड्यूटी लगा दी है। आयुक्त ने जोन 8 कमिश्नर को श्री दुर्गा माता विसर्जन की प्रशासनिक व्यवस्था हेतु महादेव घाट में लाईट, क्रेन, स्टेज एवं लाउड स्पीकर, साफ सफाई आदि की आवश्यक व्यवस्था तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के आदेश दिये है।

नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार ने माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एनजीटी एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देंशों का पालन करने के निर्देश संबंधित निगम अधिकारियों को दिये है। नगर निगम के आयुक्त ने निर्देशित किया है कि दुर्गा उत्सव के अवसर पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एनजीटी एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देंशों का पालन किये जाने, विसर्जन कुंड स्थल पर दुर्गा विसर्जन के पूर्व पूजन सामग्री को अलग कराकर उपयुक्त स्थल पर रखे जाने माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के निर्देशानुसार नदी में स्थायी कुंड से विसर्जित मलमा अन्य बांस बल्ली एवं दूसरी सामग्रियों को 24 घंटे के भीतर कुंड से बाहर निकालकर जल को दूषित होने से बचाये जाने, नदी में दुर्गा विसर्जन न हो इसका कडाई से पालन किया जावे तथा नदी के जल को दूषित होने से बचाया जावे साथ ही माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एनजीटी के निर्देशानुसार ध्वनि, वायु प्रदूषण पर नियत्रण रखने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सूचित कर समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने, प्लास्टर आफ पेरिस पीओपी से बनी दुर्गा मूर्तियों पर रोक लगाने कार्यवाही करने, सडक पर यातायात अवरूद्ध करने वाले दुर्गा पंडालों के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सूचित कर समन्वय से नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित निगम अधिकारियों को दिये है। आयुक्त ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। आयुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड 19 की गाईड लाईन का कडाई से पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये है।