राजनांदगांव – नेशनल बी-बोर्ड कृषि, सहकारिता एवं कृषक कल्याण विभाग ने किसानों को मधुमक्खी पालन के बारे में जानकारी देने जिले के विभिन्न विकासखंडों में विश्व हनी-बी दिवस मनाया । उद्यानिकी विभाग ने जिले के राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम मोहड़, छुईखदान विकासखंड के गौठान ग्राम कोड़का, अंबागढ़ चौकी विकासखंड के शासकीय उद्यान रोपणी केकतीटोला, डोंगरगढ़ विकासखंड के गौठान ग्राम मानिकपुर, मोहला विकासखंड के गौठान ग्राम बोदाला और छुरिया विकासखंड के गौठान ग्राम हालेकोसा में कोविड-19 के लिए गाईडलाईन के अनुसार सभी निर्देशों का पालन करते हुए विश्व हनी-बी दिवस मनाया । इसमें उपस्थित सभी किसानों को उद्यानिकी विभाग की टीम ने मधुमक्खी पालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। किसानों को इसके लाभ और हानि के बारे में भी बताया गया। ताकि महिला समूह प्रेरित होकर मधुमक्खी पालन के लिए उत्साहित हो सके।

sources