Gurukul Women's College and Green Army distributed mask and decoction
Gurukul Women's College and Green Army distributed mask and decoction

रायपुर – ग्रीन आर्मी चंगोरा भाटा जोन एवं गुरुकुल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संयुक्त रुप से चंगोरा भाटा, रायपुरा, महादेवघाट के चौक चौराहों पर मास्क हैंड ग्लब्स एवं काढ़ा वितरण के साथ कोविड-19 महामारी के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही चंगोराभाठा महादेव तालाब में बच्चो को कोरोना से अपने को सुरक्षित रखने के लिए मास्क, हैंडवाश, सोशल डिस्टेंस के महत्व को बताया और योग से अपनी इम्यून को बढ़ा के कोरोना के प्रभाव से बच सकते की जानकारी दी गयी। ग्रीन आर्मी के सदस्यों एवं एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा रिक्शा चालक, ट्रैफिक पुलिस, सफाई कर्मियों, आम जनता को काढ़ा वितरण करते हुए लोगों को समझाइश देते हुए कहा कोविड-19 महामारी से अपने को साथ ही दूसरे को बचाने के लिए मास्क पहनना कितना अनिवार्य है। वॉलिंटियर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जागरूकता अभियान चलाया । इस अभियान में विभिन्न संस्थाएं जैसे स्पर्स एक सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था, जेसीआई संगवारी, सहयोग स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी, लोकरंजनी लोककला मंच रायपुर, हरयाली वेलफेयर सोसायटी शामिल हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रीन आर्मी चांगोरा भाटा जोन के अध्यक्ष डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर , सचिव चंद्रकांत देवांगन, वाइस प्रेसिडेंट कविता कुम्भज, पद्मिनी वर्मा, पुनीता चंद्रा, आकाश कुशवाहा, वैभव कांत दुबे, राहुल कुम्भज, गुरुकुल महिला महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी एवं यूथ विंग चेयरमैन श्रीमती रात्रि लहरी, एनएसएस वॉलिंटियर्स स्नेहा नानवानी, भूमिका यादव, काजल दुबे, छनि साहू, प्रीति बुलवानी, रिंकी रॉय एवं खिलेश्वरी यादव आदि के सहयोग से यह जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

Sources