रायपुर – राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में छत्तीसगढ़ से चयनित हुए छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और कहा है कि इन युवाओं ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम पाया है। मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी अपनी दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे।
राज्यपाल ने यूपीएससी के सिविल सेवा परीक्षा में चयनित छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं
