रायपुर – राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने लोककला ‘नाचा‘ के जनक दाऊ दुलार सिंह मंदराजी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। राज्यपाल ने कहा है कि दाऊ मंदराजी ने लोकनाट्य नाचा को एक नई पहचान दिलाई और छत्तीसगढ़ का नाम देश-विदेश में रोशन किया। उनका पूरा जीवन कला को समर्पित था। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोक नाट्य को जीवंत रूप प्रदान किया।