रायपुर – राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में कोरबा जिले के सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री सेवक राम मरावी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर 26 अप्रैल 2020 को ग्राम-रंजना में आयोजित आदिवासी सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया।
प्रतिनिधिमण्डल में कटघोरा की जनपद अध्यक्ष लता कंवर, रंजना की सरपंच ममता मरकाम, श्री मोहन सिंह राज, श्री बुधार सिंह पावले, श्री धर्म राज मरकाम, श्री गुलाब सिंह कुलस्त और श्री जय सिंह राज उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट की।