रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शाम 5 बजे शिवरीनारायण के दौरे के उपरांत हैलीपेड रायपुर पहुंचे। यहां हैलीपेड में मुख्यमंत्री श्री बघेल से रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर के नेतृत्व में रायपुर गोलबाजार व्यापारी संघ के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होेंने रायपुर स्थित गोल बाजार को पूर्व से पट्टे पर आबंटित भूमि को सरकार द्वारा आबंटित किए जाने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। मुलाकात करने वालों में दौरान सर्वश्री मनोज होतवानी, प्रवीण होतवानी, अख्तर, महेंद्र आहूजा, एवं हकीमुद्दीन मौजूद थे।