रायपुर – जिला प्रशासन द्वारा थाना अभनपुर अंतर्गत शिक्षक नगर कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार जिला रायपुर अंतर्गत नगर पंचायत अभनपुर के शिक्षक नगर थाना अभनपुर में एक कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के फल स्वरुप उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था जिसकी परी सीमाएं उत्तर में नहर नाली ,दक्षिण में डॉक्टर चंद्राकर का मकान पूर्व में श्री परमजीत सचदेवा का मकान तथा पश्चिम में राकेश साहू का मकान तक की परी सीमाएं निर्धारित की गई थी।।
उल्लेखनीय है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पदाधिकारी रायपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार उपरोक्त घोषित कंटेनमेंट जोन में दिनांक 2 जुलाई 2020 के पश्चात कोई भी नया कोरोना मरीज नहीं मिलने एवं कंटेनमेंट जोन हेतु भारत सरकार एवं आईसीएमआर द्वारा जारी की गई गाइडलाइन अनुसार नया मरीज नहीं पाए जाने की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।