Food Commission chairman inspects PDS shops
Food Commission chairman inspects PDS shops

रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा ने 7 अक्टूबर को अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दूकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महामाया महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित दुकान में खाद्यान्न की साफ-सफाई का अभाव तथा सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित फुन्दुरडिहारी की दुकान बंद पाए जाने के कारण दोनों दुकान संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश जिला खाद्य अधिकारी को दिए। इस दौरान उन्हांेने दुकान में उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा कर खाद्यान्न की गुणवत्ता, खाद्यान्न की मात्रा व मूल्य की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य अधिकारी, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक उपस्थित थे।