धमतरी – शासन के निर्देश अनुसार नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी शासकीय एवं निजी स्कूल सहित शिक्षण संस्थाओं और प्रशिक्षणों को आगामी 1 मार्च तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि जिले में संचालित सभी छात्रावास और आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक संस्थाएं बंद होने की वजह से पालकों द्वारा अपने ब’चों को घर ले जाने की अनुमति चाही जा रही है।
इसके मद्देनजर कलेक्टर श्री रजत बंसल के अनुमोदन के बाद सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने सभी अधीक्षकों को निर्देशित किया कि छात्रावास-आश्रमों में निवासरत् छात्र-छात्राओं को घर भेजने की अनुमति दी जाए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिना पालक की लिखित सहमति एवं पालक की लिखित सहमति एवं पालक के साथ ही अनिवार्य रूप से विद्यार्थियों को घर भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पालकों को यह भी स्पष्ट किया जाए, कि घर जाने के बाद ब’चों का विशेष ध्यान रखा जाएगा और आगामी परीक्षा तिथि नियत होने पर संस्था में ब’चों की उपस्थिति सुनिश्चित् करेंगे।