रायपुर- राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) अधिनियम, 2005 (क्र. 13 सन् 2005) की धारा 17(3) के द्वितीय परन्तुक में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रोफेसर (डॉ.) लक्ष्मीशंकर निगम, सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर को श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, ग्राम-जुनवानी, भिलाई, जिला-दुर्ग का प्रथम कुलपति नियुक्त किया है।