धमतरी – कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक बुधवार 07 अक्टूबर को आहूत की गई है। कार्यपालन अभियंता जल प्रबंध संभाग रूद्री एवं सचिव जिला जल उपयोगिता समिति श्री यू.डी.रामटेककर ने बताया कि दोपहर एक बजे से आयोजित इस बैठक में जलाशयों में पानी की उपलब्धता एवं खरीफ सिंचाई की समीक्षा सहित रबी फसल के लिए प्रस्तावित कार्ययोजन तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।