राजनांदगांव– अपर कलेक्टर श्री सीएम मारकण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक 21 सितम्बर को आयोजित की गई। यह बैठक श्री मारकण्डेय के कक्ष में दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगी। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के निर्देशानुसार मैनुअल स्कैवेजर्स के तहत हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध एवं उनके पुनर्वास अधिनियम 2013 के अंतर्गत चर्चा की जाएगी। समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।