Delegation of citizens of Durg-Patan met courtesy meeting with Chief Minister
Delegation of citizens of Durg-Patan met courtesy meeting with Chief Minister

रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पाटन तहसील साहू संघ के अध्यक्ष श्री अश्वनी साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने सुप्रसिद्ध बस्तर काष्ठ शिल्प से बनी भगवान गणेश की मूर्ति उन्हें भेंट की। मुलाकात करने वालों में महामंत्री सर्वसमाज छत्तीसगढ़ के श्री लखन लाल साहू, श्री जितेन्द्र साहू और श्री आकाश साहू शामिल थे।