रायपुर – छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम धर्मावलम्बियों व प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकानाएं दी है। संस्कृति मंत्री ने कहा है कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस को ईद-मिलादुन्नबी पर्व के रूप में पूरी दुनिया में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा है कि पैगंबर मोहम्मद ने पूरी दुनिया को शांति-अमन और भाईचारे का संदेश दिया है। उनके संदेश पूरी दुनिया के लिए आज भी और प्रसांगिक है। उन्होंने पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के पवित्र मौके पर प्रदेश में सभी लोगों की तरक्की और खुशहाली की कामना की है।