Corporation Culture Department salutes former Prime Minister Rajiv Gandhi on his birth anniversary
Corporation Culture Department salutes former Prime Minister Rajiv Gandhi on his birth anniversary
महापौर श्री एजाज ढेबर ने दी आदरांजलि

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गाॅधी को उनकी जयंती पर राजधानी में पुराना फायर ब्रिगेड चैक में स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष ससम्मान नमन करने आयोजन रखा। निगम संस्कृति विभाग के संक्षिप्त व गरिमापूर्ण आयोजन में पहुंचकर राजधानी रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री गाॅधी को जयंती पर ससम्मान नमन करते हुए समस्त राजधानीवासियों की ओर से आदरांजलि अर्पित की।

निगम संस्कृति विभाग के आयोजन में प्रमुख रूप से निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग अध्यक्ष श्री सुन्दर जोगी, पूर्व पार्षद श्री रियाज अहमद, निगम सचिव व संस्कृति विभाग प्रभारी अधिकारी श्री हेमंत शर्मा सहित नगर के अनेक गणमान्यजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गाॅधी को उनकी जयंती पर नमन करते हुए प्रतिमा स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।