नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 465 लोगों की मौत हुई है. देशभर में मृतकों का कुल आंकड़ा 14,476 तक पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15,968 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 4,56,183 हो गया है. इनमें से 1.83 लाख से ज्यादा कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि 2.58 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल1,39,010 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद दिल्ली (66,602), तमिलनाडु (64,603), गुजरात (28,371) और उत्तर प्रदेश (18,893) हैं.
कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 6,531 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके पीछे दिल्ली (2,301), गुजरात (1,710), तमिलनाडु (8,33) और उत्तर प्रदेश (5,88) व पश्चिम बंगाल (580) हैं.