रायपुर -छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके बाद राज्य में अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 281 हो गई है। बता दें कि इससे पहले शाम को प्रदेश में कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीज मिले थे, वहीं 4 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए थे। बुधवार को अब तक प्रदेश में कोरोना के 8 पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है।
इनमें 1-1 जगदलपुर, बलौदाबाजार और बिलासपुर से और अब 5 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान जशपुर जिले से हुई है। बुधवार को डिस्चार्ज हुए मरीजों में बालोद और बलौदाबाजार के 2-2 मरीज शामिल थे, जो एम्स रायपुर से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,58,333 हो गई है, जिनमें से 86,110 सक्रिय मामले हैं, 67,692 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,531 लोगों की मौत हो चुकी है।