नोटिस, तीन सप्ताह में देना होगा जवाब

रायपुर । आईएएस आलोक शुक्ला को हाईकोर्ट ने आज नोटिस जारी किया है। उन्हें नोटिस जारी करते हुए जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया गया है। संविदा नियुक्ति के मामले में याचिका दायर की गई है। इसके बाद से मामले में आज सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है। हाईकोर्ट में नरेंद्र गुप्ता ने याचिका लगाई थी।

इस मामले में याचिकाकर्ता की तरफ से गेरीमुख उपाध्याय और विवेक शर्मा वकील थे और सरकार की तरफ से अतिरिक्त महाधिवक्ता अमृतो दास ने पक्ष रखा। लिहाजा हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा है। दरअसल, राज्य सरकार ने आईएएस आलोक शुक्ला को एक साल के बजाय तीन साल की संविदा नियुक्ति दी है। इधर, केस नंबर डब्ल्यूपीएस 2401/ 2020 में सुनवाई चल रही है। बता दें कि आलोक शुक्ला पूर्व में घोटालों से भी घिरे हुए अफसर है। इसलिए यह चर्चित अधिकारी का मामला हाईकोर्ट में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

sources