रायपुर – राज्य के इन्द्रावती टायगर रिजर्व के अंतर्गत कुटरू बफर वन परिक्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगभग 27 लाख रूपए की लागत से अर्दन डेम का निर्माण हाल ही में पूर्ण किया जा चुका है। इसका निर्माण छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वन रोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैम्पा) की वार्षिक कार्ययोजना 2019-20 के तहत किया गया है। लगभग एक हेक्टेयर क्षेत्र के जल संचयन क्षमता वाले यह अर्दन डेम की संरचना वन्य प्राणियों के चारा-पानी की सुविधा के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। साथ ही अर्दन डेम के नीचे स्थित कृषि भूमि में लम्बे समय तक नमी बनी रहेगी। इसके आस-पास के कृषक मछलीपालन के व्यवसाय से अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर सकते हैं।