बेमेतरा – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से निपटने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वारियर्स के रुप मे उल्लेखनीय योगदान के लिए कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा सम्मानित किया गया। इनमे कोविड केयर सेन्टर बेमेतरा, लाइवलीहुड काॅलेज चोरभट्ठी (बेमेतरा) मे स्थापित आईसोलेशन सेन्टर मे सेवा देने वाले 29 कर्मचारी जिनमे सफाई कर्मचारी, सुरक्षागार्ड, स्टाफ नर्स, आयुर्वेद फार्मासिस्ट आदि को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। कल शाम जिला पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित कार्यक्रम मे जिनका सम्मान किया गया उनमे सफाई कर्मचारी-इन्द्रजीत, नरेश वर्मा, धमेन्द्र वर्मा, मनोज कुमार, भीखम वर्मा, अनिता निषाद, मुनिया साहू, मन्जू साहू, उषा वर्मा, संतोषी यादव, लीला सारथी, पदुम, जयराम चंद्राकर, राम साहू, तुलेश्वर चैहान, रामगोपाल साहू, ओमप्रकाश, राम यादव, गीताराम, लाकेश्वर, राजीव मानिकपुरी, राजा मिर्झा सुरक्षागार्ड-मुकेश कुमार एवं आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट-तुलसी राम देशमुख, डाकेश्वर साहू, स्टाफ नर्स-पूजा देवांगन, दीपा विश्वकर्मा, महेन्द्र वर्मा एवं योगेश्वरी साहू शामिल है। कलेक्टर ने कोरोना योद्धा के रुप मे सेवा देने वाले कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए अपनी बधाई दी।