रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने देश के प्रति उनकेे अतुल्य योगदान को याद करते हुए कहा है कि शास्त्री जी सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति थे। शास्त्री जी के काम के प्रति दृढ़ इच्छा शक्ति उनके निर्णयों और कार्यों में दिखाई देती है। उन्होंने जय जवान-जय किसान का संकल्प सूत्र देकर अन्नदाता किसानों की मेहनत को सम्मान दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया, ऐसे महान व्यक्तित्व का देश हमेशा ऋणी रहेगा।