Chief Secretary Mr. RP Mandal oversaw the projects of Raipur Smart City
Chief Secretary Mr. RP Mandal oversaw the projects of Raipur Smart City

रायपुर – मुख्य सचिव श्री आरपी मंडल ने आज स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित विभिन्न कार्य योजनाओं का भ्रमण कर विकास गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, महापौर श्री एजाज ढेबर, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, नगर निगम कमिश्नर श्री सौरभ कुमार, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री प्रभात मलिक सहित वन मंडल व पीडब्लूडी के अधिकारी उनके साथ थे। 

सचिव श्री मंडल ने भ्रमण के दौरान देवेंद्र नगर रोड ऑक्सीजोन रोड, मल्टीलेवल पार्किंग, स्मार्ट सिटी कोतवाली थाना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन सभी प्रोजेक्ट्स के इंजीनियर एवं कार्य एजेंसियों को संचालित कामों को समय पर पूरा करने हेतु निर्देशित किया। देवेंद्र नगर सड़क मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का जायजा लेते हुए उन्होंने आवागमन को सुगम बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा निर्मित किए जा रहे मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण में हुई अब तक की प्रगति की उन्होंने जानकारी ली। उन्होंने कलेक्टर परिसर को सुविधा संपन्न बनाने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव श्री मंडल, निर्माणाधीन सिटी कोतवाली भवन भी गए, जहां इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्माण कार्य के संबंध में अपना तकनीकी सुझाव भी अधिकारियों को दिये। इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जी.एम. टेक्निकल श्री एस.के. सुंदरानी, जोन कमिश्नर श्री आर.के. डोंगरे, श्री विनय मिश्रा, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के मैनेजर सिविल श्री संजय शर्मा, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री लोकेश चंद्रवंशी, असिस्टेंट मैनेजर अर्जिता दीवान सहित अन्य मौजूद रहे।