रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में नववर्ष के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स) द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य शासन की सहकारिता से जुड़ी योजनाओं पर केन्द्रित कैलेण्डर के प्रकाशन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सांसद श्रीमती छाया वर्मा, संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स) के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर तथा छत्तीसगढ़ राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे।