रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के समस्त पशु चिकित्सकों को 25 अप्रैल विश्व पशु चिकित्सा दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने पशुधन के जीवन रक्षा और उनके संवर्धन में पशु चिकित्सकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा है कि आप सबके प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ राज्य में पशुधन की रक्षा एवं उन्नत नस्ल के पशुधन को बढ़ावा मिला है। छत्तीसगढ़ राज्य में पशुधन नस्ल सुधार कार्यक्रम एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में समस्त पशु चिकित्सकों के प्रयासों की भी मुख्यमंत्री ने सराहना की है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि पशुधन का मानव जीवन से शुरू से ही गहरा नाता रहा है। पशु हमारी सभ्यता एवं संस्कृति ही नहीं अपितु हमारी समृद्धि और अर्थव्यवस्था के संवाहक रहे हैं। पशुओं की देखभाल और उनके संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सुराजी योजना के अंतर्गत निर्मित गौठानों को आप सबके प्रयासों से ही पशु नस्ल सुधार केन्द्र का स्वरूप मिल सका है। गौठानों में आने वाले पशुओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, बधियाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम का प्रदेश में सफल क्रियान्वयन के लिए भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने पशु चिकित्सकों एवं पशुधन विभाग के मैदानी अमले को बधाई दी है और यह उम्मीद जताई है कि आप सबके अथक प्रयास से छत्तीसगढ़ राज्य पशुधन के मामले में दिनों-दिन समृद्ध होगा।