कार अनियंत्रित

joharcg.com जगदलपुर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दलपत सागर में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, पानी में कार गिरने के बाद उसके गेट लॉक हो गए थे। जानकारी मिली है कि एनएमडीसी में काम करने वाले तीनों दोस्त खाना खाने धरमपुरा गए थे। जहां से वे आधी रात वापस कार से वापस लौट रहे थे। इस दौरान वे धरमपुरा से दलपत सागर वाले रोड से होते हुए जगदलपुर मुख्यालय आने वाले थे। तभी दलपत सागर के पास मंदिर से कार टकराई और अनियंत्रित होकर सीधे पानी में गिरी पानी में जाने के बाद कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए थे।