Corona Virus
Corona Virus

रायपुर। (Corona Updates In Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के अब तक के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। दिन में जहाँ 19 मरीज मिले वहीँ देर शाम 20 नए कोरोना संक्रमितों की और पुष्टि हो गई । इन 20 मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 109  हो गई है।  वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 171 हो गए हैं. जिसमें कि 62 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों में हैं। 

जो नए मरीज मिले हैं उनमें बालोद जिला में 4, कवर्धा में 5, राजनांदगांव में 2, गरियाबंद में 3, दुर्ग में 2 और बलौदाबाजार जिले में 4 नए मरीज मिले हैं। रायपुर एम्स ने ट्वीट कर कहा, “जो 20 नए मरीज मिले हैं उनमें से 18 को रायपुर एम्स और 2 को राजनांदगांव में भर्ती किया जाएगा. वर्तमान में एम्स में 26 मरीज इलाज करवा रहे हैं.” 

sources

One reply on “छत्तीसगढ़ : एक दिन में सर्वाधिक 39 कोरोना पॉजिटिव की हुई पहचान, 109 हुए एक्टिव मरीज”