धमतरी – प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी के तत्वावधान में 05 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प लगाया जाएगा। जिला कौशल विकास अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 से शाम चार बजे तक जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय (लाईवलीहुड काॅलेज) धमतरी में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र द्वारा रिक्त 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति, निवास, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ आवेदक जिला न्यायालय के सामने स्थित लाईवलीहुड काॅलेज धमतरी में नियत समय पर उपस्थित हो सकते हैं। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर उपस्थित रहने कहा गया है।