Bhoomipujan of food park in Bahrapur of Durg district will be prepared in a 22-acre area at a cost of 12 crores
Bhoomipujan of food park in Bahrapur of Durg district will be prepared in a 22-acre area at a cost of 12 crores
Bhoomipujan of food park in Bahrapur of Durg district will be prepared in a 22-acre area at a cost of 12 crores
Bhoomipujan of food park in Bahrapur of Durg district will be prepared in a 22-acre area at a cost of 12 crores

रायपुर – कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा की विशेष मौजूदगी में आज दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के ग्राम बरहापुर में 12 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले फूड पार्क का विधिवत भूमिपूजन हुआ। यह फूड पार्क 22 एकड़ क्षेत्र में बनेगा। कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि यहां स्थापित होने वाली फूड प्रोसेसिंग यूनिट को छत्तीसगढ़ राज्य की औद्योगिक नीति के अनुसार सभी तरह की छूट, अनुदान एवं रियायतें मिलने के साथ ही बिजली, पानी, सड़क, ड्रेनेज जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होंने बरहापुर फूड पार्क में प्रथम चरण में फिश फूड एवं सीड तैयार करने वाली दो यूनिटों को भूमि आबंटन किए जाने की बात भी कही। फिश फूड एवं सीड बनाने वाली कंपनी विश्वनाथ एग्रोटेक और नेचर वाल बॉयोटेक हैं।

कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि सीड ग्रेडिंग यूनिट, फूड प्रोसेसिंग यूनिट की दो और इकाईयों की स्थापना होगी। यहां केला, पपीता, सब्जी, टमाटर की भी प्रोसेसिंग यूनिट शीघ्र शुरू होगी। उन्होंने कहा कि यहां गन्ना प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए भी प्रयास किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल सके। उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बावजूद भी प्रगति की रफ्तार में कम नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ राज्य की नई औद्योगिक नीति से राज्य में उद्योग धंधों की स्थापना को लेकर सकारात्मक वातावरण बना है। उन्होंने कहा कि राज्य में इथेनॉल प्लान्ट भी शीघ्र स्थापित होंगे। बरहापुर में फूड पार्क की स्थापना उन्होंने अंचल के किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के सब्जी, फल एवं अन्य कृषि उत्पाद का बेहतर मूल्य मिलेगा। किसानों की माली हालत बेहतर होगी। उन्होंने फूड पार्क के लिए आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण शीघ्र कराए जाने की भी बात कही। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।