रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग ने बुधवार को राजधानी शहर के शंकरनगर तेलीबांधा केनाल लिंकिंग रोड स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल के सामने उनके शहादत दिवस पर उन्हें ससम्मान नमन करने संक्षिप्त व गरिमापूर्ण आयोजन किया गया।
इस संक्षिप्त व गरिमापूर्ण आयोजन में पहुंचकर राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों की ओर से वीरांगना रानी दुर्गावती को आदरांजलि दी। प्रदेश की महिला व बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने छत्तीसगढ़ शासन की ओर से वीरांगना रानी दुर्गावती का शहादत दिवस पर ससम्मान नमन करते हुए उन्हें प्रतिमा स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी सहित गणमान्यजनों ने वीरांगना रानी दुर्गावती को शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वीरांगना रानी दुर्गावती द्वारा देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दी गई। शहादत का सादर स्मरण किया गया। महापौर ढेबर ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती देश की नारी शक्ति का प्रतीक है। उनके द्वारा दी गई शहादत को समस्त नागरिक आने वाले युगों तक ससम्मान स्मरण करते रहेंगे एवं उनके स्मरण मात्र से प्रत्येक नागरिक को देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणाषक्ति प्राप्त होती रहेगी।
वीरांगना रानी दुर्गावती के शहादत दिवस पर अनिला भेडिय़ा ने दी पुष्पांजलि
