रायपुर – मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में कृषि विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केन्द्र शासन द्वारा हाल ही में लागू किए गए किसान अधिनियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित समिति के सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। बैठक में राज्य के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक संशोधन करने और इस संबंध में अन्य राज्यों से चर्चा करके जरूरी प्रावधान करने का निर्णय लिया गया। श्री मण्डल ने समिति के सदस्यों से कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान अधिनियमों का विस्तार से अध्ययन करके राज्य के किसानों के हित में आवश्यक संशोधन के प्रस्ताव बनाए जाए और आगामी केबिनेट की बैठक में स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किए जाए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग श्री मनोज पिंगुआ, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री गौरव द्विवेदी, सचिव कृषि विभाग डॉ. एम. गीता, सचिव खाद्य विभाग डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव जल संसाधन विभाग श्री अविनाश चम्पावत, सचिव वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग श्री निरंजन दास, सचिव राजस्व विभाग सुश्री रीता शांडिल्य, सचिव ऊर्जा विभाग श्री उमेश अग्रवाल, सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्रीमती अलरमेल मंगई डी., सचिव सहकारिता विभाग श्री आर. प्रसन्ना और मंडी बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।