रायपुर – नई राजधानी के प्रभावित किसानों ने आज नगरीय प्रशासन मंत्री तथा आरंग विधानसभा के विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया से उनके कार्यालय में मुलाकात की। किसानों ने नवा रायपुर अटल नगर योजना क्षेत्र के अंतर्गत आपसी एवं भू-अर्जन से प्रभावित के हितों की रक्षा सहित अन्य समस्याओं के समाधान पर मंत्री डॉ. डहरिया से विस्तार से चर्चा की। किसानों ने मंत्री डॉ. डहरिया को बताया कि लंबे समय बाद भी उनकी अनेक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। पुनर्वास योजना के अंतर्गत भू- विक्रेता किसान परिवारों को निःशुल्क भू-खण्ड भी प्रदान नहीं किया गया है। प्रभावित किसानों ने बताया कि सशक्त समिति के द्वारा पूर्व की बैठकों में लिए गए निर्णय का भी पालन नहीं किया जा रहा है। प्रभावित परिवारों के एक सदस्य को पात्रतानुसार रोजगार प्रदान करने सहित भू-अर्जन के प्रकरणों पर नई दर से मुआवजा प्रदान करने सहित अन्य बिंदुओं पर प्रभावित किसानों ने अपनी मांग रखी। मंत्री डॉ. डहरिया ने किसानों के सभी मांगों को सुनते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों की हितैषी है और किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देगी। उन्होंने किसानों को धैर्य रखने की बात कही और कहा कि सभी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। इस दौरान मंत्री डॉ.डहरिया ने नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अय्याज फकीर भाई तंबोली को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए और किसानों को निराश नहीं होने की बात कहते हुए बताया कि सरकार किसानों के हित में हरसंभव फैसला लेगी।
बैठक में नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारी श्री द्वारका साहू, कामता प्रसाद, रूपन चंद्राकर, द्वारका निषाद, छन्नू कोशले, फूलेश बारले, ललित यादव, लक्ष्मी चंद्राकर, मस्त राम यादव, लुकेश्वर साहू, कुलदीप सकुतले सहित अन्य किसान उपस्थित थे।