रायपुर/गुआहाटी । असम में इस वक़्त बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है। असम में आज सुबह तड़के करीब 4:25 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के यह झटके असम के हलकंडी में महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गयी है।
जैसे ही लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए तो वैसे ही लोग घर से बाहर निकल आये। हालांकि, इस भूकंप में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस समय भारत कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहा है। ऐसे में बीते कई महीनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले बीते शुक्रवार को अंडमान निकोबार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गयी थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलोॉजी ने बताया कि भूकंप के झटके ईस्ट पोर्टब्लेयर से 250 किलोमीटर दूर महसूस किए गए।